गोरखपुर, मई 1 -- गोरखपुर। अगले साल प्रस्तावित त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर डोर टू डोर मतदाता पुनरीक्षण अभियान को लेकर तैयारी तेजी से चल रही है। प्रयागराज से आवेदनपत्रों की छपाई कराई जा चुकी है। जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक इसी माह पुनरीक्षण अभियान का कार्यक्रम जारी हो जाने की उम्मीद है। करीब डेढ़ से दो माह तक चलने वाले इस अभियान में बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ), पंचायतों के एक-एक घर जाकर मतदाता सूची का सत्यापन करने के साथ ही नए वोटर बनाने का भी काम करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...