किशनगंज, जुलाई 14 -- पोठिया, निज संवाददाता। रविवार को छत्तरगाछ में मतदाता पुनरीक्षण अभियान को लेकर सीओ व बीडीओ ने क्षेत्र भ्रमण कर मतदाता पुननिरीक्षण अभियान का जायजा लिया तथा कर्मियों को इससे जुड़ी दिशा निर्देश दिया। मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तेज़ी लाने के उद्देश्य से रविवार को पोठिया के सीओ मोहित राज व बीडीओ मोहम्मद आसिफ ने छत्तरगाछ क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कुरैसी मोहल्ला समेत कई इलाकों का भ्रमण कर बीएलओ और सुपरवाइजरों के साथ समीक्षा बैठक भी की। बैठक में बीडीओ मोहम्मद आसिफ ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि मतदाता सूची सुधार कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। काम में कोताही बरतने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। वहीं सीओ मोहित राज, एग्रीकल्चर कोर्डिनेटर सह सुपरवाइजर हेड ...