दरभंगा, नवम्बर 6 -- सिंहवाड़ा। विधानसभा चुनाव की तैयारी पूरी होते ही जीविका दीदियों ने मतदाताओं को मतदाता पर्ची के साथ जागरूक करने का काम तेज कर दिया है। मतदाता पर्ची लेकर बूथ तक जाने एवं शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए घर-घर मतदाताओं से संपर्क किया जा रहा है। मनिकौली में महिमा जीविका ग्राम संगठन की दीदियों ने मतदाताओं को मतदान की तिथि याद दिलाते हुए छह नवंबर को सवेरे उठकर सबसे पहले मतदान करने का आग्रह किया। भरहुल्ली पंचायत की जीविका दीदियों ने स्वीप दूतों को चुनाव के समय हर घर दस्तक देकर मतदाताओं को घर से निकलने एवं मतदान केंद्र तक पहुंचाने के लिए गोलबंदी शुरू कर दी है। शिवगुरु जीविका महिला ग्राम संगठन की दीदियों ने विधानसभा चुनाव में बहुमूल्य मत देकर योग्य उम्मीदवारों के चयन के संबंध में जानकारी दी। प्रखंड परियोजना प्रबंधक अमित कुमार ने वैस...