पटना, जनवरी 24 -- भाजपा चुनाव प्रबंधन विभाग ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार को इस विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया। भाजपा चुनाव प्रबंधन विभाग के प्रदेश संयोजक राधिका रमण ने कहा कि सभी मतदाताओं को जागरूक होकर देश हित में अपना मतदान अवश्य करना चाहिए, ताकि देश सशक्त बन सके और एक स्वस्थ लोकतंत्र का निर्माण हो। विभाग के प्रदेश मीडिया प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि कार्यक्रम में राम तुजब सिंह, कुमार सचिन, एस के बरियार, प्रियंका राजलक्ष्मी, रविन्द्र शर्मा आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...