गया, जनवरी 25 -- मतदाता दिवस पर गया जी के डीएम शशांक शुभंकर सम्मानित गया जी, प्रधान संवाददाता मतदाता दिवस के मौके पर गया जी के डीएम शशांक शुभंकर को पटना में सम्मानित किया गया। पटना में आयोजित समारोह में उन्हें बेस्ट इलेक्ट्रॉल प्रैक्टिस अवार्ड-2025 के तहत सम्मान मिला। यह पुरस्कार गया जिले में निवार्चन प्रक्रिया में सफल, पारदर्शी, स्वच्छ, निष्पक्ष संचालन, मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों और उत्कृष्ट निर्वाचन प्रबंधन के लिए प्रदान किया गया। डीएम ने कहा कि यह पुरस्कार गया जिले के संपूर्ण मतदाता, निर्वाचन पदाधिकारी, कर्मी, पुलिस कर्मी और मीडिया बंधुओं के प्रयास से प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 में गया जिले में मतदाता प्रतिशत में अच्छी वृद्धि हुई है। यह वृद्धि जिले में मतदाता जागरूकता अभियानों और निर्वाचन प्रबंधन...