हाजीपुर, जनवरी 25 -- लालगंज, संवाद सूत्र। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में लालगंज प्रखंड के युसूफपुर और जलालपुर पंचायत में मतदाता जागरूकता सह शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया शीला देवी और मुखिया सुधांशु कुमार ने किया, जबकि संचालन अधिकार मित्र संतोष कुमार ने की। विदित हो कि प्रति वर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता हैं। इस बार भारत अपना 16 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मना रहा हैं। मतदाता दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य देश के नागरिकों,विशेषकर युवाओं को चुनावी प्रकिया में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना और मतदान के महत्व के प्रति जागरूक करना हैं। इस दौरान अपने सम्बोधन में अधिकार मित्र संतोष कुमार ने कहा कि भारत में मतदाता होना केवल संवैधानिक अधिकार ही नहीं, बल्...