सीतामढ़ी, अक्टूबर 10 -- सुप्पी। विधानसभा चुनाव को लेकर बाल-विकास कार्यालय सुप्पी की ओर से सीडीपीओ के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी। मतदाता जागरूकता रैली में प्रखंड क्षेत्र के 132 आंगनबाड़ी केंद्रों पर पदास्थापित सेविका एवं सहायिकाओं ने भाग लिया। सीडीपीओ कुसुम कुमारी ने बताया कि मतदाता जागरूकता रैली बाल-विकास कार्यालय से निकलकर मनियारी बाजार होते हुए प्रखंड कार्यालय तक पहुंची। उन्होने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में सभी मतदाताओं को बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया। मतदाता जागरूकता रैली में आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका प्रभा पुष्पम, कुमारी प्रियंका समेत सभी आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...