भागलपुर, नवम्बर 8 -- पीरपैंती निज प्रतिनिधि प्रखंड के डीएलएस शिक्षा महाविद्यालय बदलूगंज में विधानसभा चुनाव को लेकर बच्चों, शिक्षकों और स्काउट गाइड ने संयुक्त रूप से मतदाता जागरूकता रैली निकाली। जिसका नेतृत्व प्राचार्य पंकज सिन्हा ने किया। रैली भारत स्काउट और गाइड के रोवर और रेंजर ने गाजे बाजे के साथ निकली। रैली संस्थान से निकल बाराहाट बाजार, पंडाल, चौक होते हुए ईशीपुर काली स्थान, नवटोलिया होते हुए वापस लौटी। रैली में छोड़ो अपने सारे काम, पहले चलो करें मतदान। वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है आदि नारे लग रहे थे। रैली में स्काउट प्रशिक्षक मुकेश आजाद, योगेश कौशल, विकास पांडे, कुलदीप कुमार,अमरेंद्र कुमार,नीलम, गुलफाम हसन, अमित, प्रशांत,आदि भी शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...