सीतामढ़ी, अक्टूबर 11 -- शिवहर। विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान को लेकर जिले में हर स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। शनिवार को मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मतदाता जागरूकता रैली एवं मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया। शिवहर नगर में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में आंगनबाड़ी सेविका ,सहायिका, जीविका दीदी, स्वच्छता कर्मी एवं विद्यालय के छात्र-छात्राओं के अलावा स्थानीय लोगों ने भाग लिया। इस अवसर पर नगर के जीरो माइल चौक से कलेक्ट्रेट तक जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें अधिकारियों एवं कर्मियों ने भाग लिया। वही प्रखंडों में भी जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को विधानसभा चुनाव के मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...