सुपौल, नवम्बर 9 -- सरायगढ़। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार को मतदाताओं में जागरुकता बढ़ाने को लेकर मिडिल स्कूल सरायगढ़ की शिक्षिका बबिता कुमारी के नेतृत्व में मतदाता जागरुकता रैली का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने हाथ में तख्तियां लेकर विद्यालय परिसर से निकलकर एनएच 327 ए होते हुए वार्ड नंबर 12, वार्ड नंबर 13 के दलित महादलित बस्ति में विभिन्न नारे लगाकर लोगों को जागरूक किया। सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो ,पहले मतदान, फिर जलपान। लोकतंत्र का पर्व मनाए, मतदान अवश्य काराए आदि नारों के साथ मतदाताओं को जागरूक किया। मौके पर शिक्षिका चंद्रा देवी, शिक्षिकाअंकिता कुमारी, मीरा कुमारी सहित अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...