बगहा, नवम्बर 5 -- नौतन। आगामी 11 नवंबर को होने वाले विधानसभा मतदान को लेकर मंगलवार को प्रखंड संसाधन केंद्र के प्रांगण से निर्वाची पदाधिकारी सह अपर भूमि समाहर्ता शिवम् गुप्ता के नेतृत्व में छात्र छात्राओं के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के साईिकल रैली निकाली गई है। जों नौतन बाजार होते हुए हाई स्कूल चौंक पहुंची। इस दौरान छात्र छात्राओं के हाथों में तख्तियां लेकर पहले मतदान फिर जलपान, आपका वोट, आपका अधिकार के नारे लगाए गए। तथा 11 नवंबर को विधानसभा चुनाव में हिस्सा लेने के लिए जागरूकता किया गया।जागरूकता अभियान में थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रेयाज अहमद, सीडीपीओ संध्या कुमारी, दारोगा पुजा कुमारी आदि थे। शिक्षक महमद अमिमुद्दीन, अरसी आज़म, कौशलेंद्र कुमार सहित आंगनबाड़ी सेविका और मध्य विद्यालय नौतन और कमल साह उच्चतर म...