मधेपुरा, जून 5 -- मधेपुरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कलेक्ट्रेट परिसर में मतदाता जागरूकता को लेकर रंगोली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आगामी बिहार विधान सभा चुनाव को लेकर मतदाता जागरूकता के लिए विभिन्न प्रकार की गतिविधियों में रंगोली कार्यक्रम, पौधारोपण कार्यक्रम आदि किया जाना है। इसी क्रम में बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर में आईसीडीएस के तत्वावधान में रंगोली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डीएम तरनजोत सिंह ने रंगोली कार्यक्रम का अवलोकन किया गया। कार्यक्रम में उप निर्वाचन पदाधिकारी जितेन्द्र कुमार, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, अमन कुमार, वरीय उप समाहर्ता सह जिला सूचना एवं जनसम्पर्क पदाधिकारी संतोष कुमार, डीपीओ आईसीडीएस रश्मि कुमारी सहित अन्य वरीय पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...