कटिहार, नवम्बर 11 -- कटिहार, निज प्रतिनिधि विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा स्थानीय राजेंद्र स्टेडियम से शहीद चौक तक मशाल जुलूस निकाला गया। मशाल जुलूस में जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा, डीआरडीए निदेशक सहित अन्य वरीय पदाधिकारी, मीडियाकर्मी तथा सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए। मशाल जुलूस के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति प्रेरित करते हुए अधिक से अधिक संख्या में मतदान केंद्रों तक पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की गई। डीएम ने कहा कि लोकतंत्र में मताधिकार मजबूत हथियार है। सभी मतदाता को लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़ चढ़कर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की जरूरत है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...