भदोही, जनवरी 25 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर रविवार को जागरूकता पदयात्रा निकाला गया। विभूति नारायण राजकीय इंटर कालेज मैदान से निकली रैली को डीएम शैलेश कुमार ने झंडी दिखाकर रवाना किया। मतदान के प्रति जन-जन को जागरूक करने का शपथ ग्रहण कराया गया। इस दौरान डीएम ने बताया कि मतदान के प्रति जन-जन की जागरूकता से ही आगामी निर्वाचन में मतदान प्रतिशत का बढ़ना जरूरी है। शिक्षक बच्चों में शिक्षा का अलख जगाने के साथ ही लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने का काम करें। 16वें राष्ट्रीय मतदान दिवस पर जिले भर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन दिन भर चलता रहा। भारत के लोकतांत्रिक इतिहास में आज का दिन बेहद खास है। 25 जनवरी वर्ष 1950 को भारतीय निर्वाचन आयोग की स्थापना के उपलक्ष्य में आज देश अपना ...