मधुबनी, नवम्बर 7 -- मधुबनी। बिहार विधानसभा निर्वाचन 2025 को लेकर अंधराठाढ़ी प्रखंड कार्यालय में शुक्रवार को मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। आंगनबाड़ी सेविकाओं ने रंगोली बनाकर, रैली निकाल कर एवं शपथ लेकर मतदान के महत्व को जन-जन तक पहुंचाने का सराहनीय प्रयास किया। इस अभियान का नेतृत्व बीडीओ राकेश रौशन, सीडीपीओ विनीता, एलएस वंदना कुमारी ने किया। प्रखंड मुख्यालय सहित विभिन्न पंचायतों में आंगनबाड़ी सेविकाओं ने गांव की गलियों और सार्वजनिक स्थलों की दीवारों पर आकर्षक नारों के जरिए लोगों से मतदान करने की अपील की। मौके पर बड़ी संख्या में प्रखंड कर्मी एवं आंगनबाड़ी सविका व सहायिका मौजूद थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...