औरंगाबाद, जुलाई 8 -- निर्वाचन आयोग के विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान 2025 के तहत जनता दल (यूनाइटेड) ने मंगलवार को औरंगाबाद के मदनपुर और रफीगंज प्रखंडों में साइकिल रैली निकाली। इस रैली का उद्देश्य लोगों को मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने और सत्यापन के लिए प्रेरित करना था। मदनपुर के शिवगंज में जदयू प्रखंड अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में शुरू हुई रैली शिवगंज बाजार से होती हुई मुरलीगंज और तेलडीहा गांव तक पहुंची। रफीगंज में जदयू जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक अशोक कुमार सिंह की मौजूदगी में भदवा पंचायत सहित अन्य पंचायतों में रैली निकाली गई। पूर्व विधायक के कहा कि सभी दलों को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर मतदाता जागरूकता अभियान में हिस्सा लेना चाहिए। रैली में जदयू नेता बबलू सिंह, वशिष्ठ कुमार सिंह, अनिल मेहता, कौशल चंद्रवंशी, प्रेमचंद वर्मा, प...