पूर्णिया, जुलाई 9 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रदेश जनता दल( यू )नेतृत्व के आह्वान पर राज्यव्यापी चुनाव आयोग के मतदाता पुननिरीक्षण को सफल बनाने हेतु मंगलवार को जिला जनता दल (यू ) तथा जनता दल (यू) पूर्णिया महानगर के संयुक्त तत्वाधान मे मतदाता जागरूकता साइकिल रैली का अयोजन किया गया। मतदाता जागरूकता अभियान की शुरुआत जिला स्कूल से पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने हरी झंडी दिखा कर किया। जागरुकता अभियान जिला स्कूल से शुरू होकर शहर के विभिन्न वार्डों से गुजरते हुए आरएन साह चौक से होते हुए पुनः जिला स्कूल मे समाप्त हुई। रैली में जनता दल यू के कार्यकर्ताओं ने नारे लगाए। प्रमुख नारा था सत्यापन हम कराएंगे, मतदान को स्वच्छ बनायेंगे। इस आभियान का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक मतदाताओं का नाम जुड़वाना तथा स्वच्छ चुनाव करवाना है। जागरुकता साइकिल रैली...