औरंगाबाद, अक्टूबर 14 -- औरंगाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। विधानसभा आम निर्वाचन के तहत स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार को सदर प्रखंड के इब्राहिमपुर पंचायत के भुइयां बीघा, महादलित टोला में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों एवं स्थानीय प्रतिनिधियों ने उपस्थित ग्रामीणों से संवाद किया। उन्हें बताया कि मतदान न केवल हमारा अधिकार है, बल्कि यह हमारी जिम्मेदारी भी है। स्थानीय महिलाओं, युवाओं एवं वरिष्ठ नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और सभी ने 11 नवंबर को मतदान केंद्र पर पहुंच कर अपने मताधिकार का प्रयोग करने का संकल्प लिया। नुक्कड़ नाटक, समूह चर्चा एवं हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...