सीतामढ़ी, जून 5 -- शिवहर। विधानसभा चुनाव को लेकर तीन दिवसीय मतदाता जागरूकता अभियान शुरू किया गया है। अभियान का थीम है वोट फॉर इर्थ एवं वोट फॉर डेमोक्रेसी । यह राज्य निर्वाचन विभाग द्वारा निर्धारित किया गया है। इस दौरान स्कूलों में मतदाता जागरूकता से संबंधित विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है।इस संबंध में राज्य निर्वाचन कार्यालय के अपर सचिव माधव कुमार सिंह द्वारा पत्र भेज कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया था। तीन दिवसीय अभियान का उद्देश्य नए मतदाताओं, महिला मतदाताओं एवं युवा तथा दिव्यांगजनों सहित सभी वर्ग के मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरुक करते हुए पर्यावरणीय उत्तरदायित्व से जोड़ना भी है। ताकि वह एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में लोकतंत्र की मजबूती में सहभागी बन सके। अभियान के दौरान सभी कॉलेजों एवं उच्च शिक्षण संस्थानों में अर्हता प्राप्त...