सहरसा, अक्टूबर 12 -- सहरसा, हमारे प्रतिनिधि। आगामी विधानसभा आम निर्वाचन-2025 की तैयारी को लेकर शनिवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी दीपेश कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय, सहरसा में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। वहीं शनिवार को किसी ने एनआर रसीद नहीं कटाया और रविवार को अवकास के कारण अब नामांकन की प्रक्रिया सोमवार से शुरू होगी। बैठक में बताया गया कि मतदान दिवस के सफल संचालन हेतु निर्वाचन कर्मियों का प्रथम जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 12 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक दो पालियों में आयोजित किया जाएगा। प्रथम पाली: प्रात 10 बजे से अपराह्न 1 बजे तकद्वितीय पाली अपराह्न 2 बजे से सायं 5 बजे तक। प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला स्कूल, सहरसा एवं अनुग्रह नारायण सिंह स्मारक 2 विद्यालय, जेल कॉलोनी, सहरसा में आयोजित होंगे। 12 अक्टूबर दोनों पालियों म...