दरभंगा, अक्टूबर 10 -- लहेरियासराय। जिला निर्वाचन पदाधिकारी कौशल कुमार के निर्देशानुसार गुरुवार को केवटी, मनीगाछी आदि प्रखंडों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। यह कार्यक्रम समेकित बाल विकास सेवा (आईसीडीएस) के माध्यम से आयोजित किया गया। मनीगाछी एवं केवटी प्रखंड के सीडीपीओ ने जानकारी दी कि जागरूकता गतिविधियों के अंतर्गत स्थानीय आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं महिला पर्यवेक्षिकाओं के माध्यम से रैली निकाली गई। रैली के माध्यम से मतदाताओं से अपील की गई कि छह नवंबर को बूथ पर जाकर मतदान करें और लोकतंत्र की मजबूती में सहयोग दें। विशेष रूप से ग्रामीण मतदाताओं को आगामी विधानसभा चुनावों में भागीदारी के लिए प्रेरित किया गया। रैली के दौरान नागरिकों को यह संदेश दिया गया कि वे छह नवंबर को अपने-अपने निर्धारित मतदान केंद्रों पर जाकर अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्...