पूर्णिया, नवम्बर 7 -- रूपौली, एक संवाददाता। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत प्रखंड मुख्यालय स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय रूपौली के द्वारा एक रैली के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया गया। बाल विकास परियोजना पदाधिकारी पुष्पा रानी के नेतृत्व में प्रखंड क्षेत्र की काफी संख्या में सेविका-सहायिका ने प्रखंड मुख्यालय प्रांगण मेंआकर्षक रंगोली के माध्यम से मतदान की तिथि और मतदान के प्रति जागरूक किया। स्लोगन लिखी तख्तियां हाथों में लेकर प्रखंड मुख्यालय से रैली निकालकर थाना चौक, बाजार आदि जगहों पर पहुंची और मतदाताओं को जागरूक किया। प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर इसका समापन किया गया। वहीं कर्मियों को शपथ दिलायी गई। साथ ही हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आरओ अमित कुमार, बीसीएम कुंदन कुमार, महिला सुपरवाइजर,आशा फैसिलिटेटर, दिलीप कुमार आदि ...