बेगुसराय, जुलाई 7 -- नावकोठी, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में मतदाता गहन पुनरीक्षण कार्य में मतदाताओं को जागरूक करने हेतु सोमवार को जागरूकता रथ निकाला गया। इस रथ को सहायक अवर निबंधक सह बीडीओ चिरंजीव पाण्डेय तथा सीओ सूरज कुमार ने प्रखंड परिसर में झंडी दिखाकर रवाना किया। श्री पांडेय ने बताया कि 141 चेरिया बरियारपुर के 15 मतदान केंद्रों तथा 147 अजा बखरी विधानसभा के 57 मतदान केंद्रों पर चुनाव आयोग के निर्देश पर गहन मतदाता पुनरीक्षण कार्य संपादित किया जा रहा है। सभी 72 बीएलओ अपने अपने मतदान केंद्रों के मतदाताओं को गणना प्रपत्र उपलब्ध करा दिया है। इस प्रपत्र को भरने में मतदाताओं के बीच उहापोह की स्थिति है।यह जागरूकता रथ महेशवाड़ा,पहसारा पश्चिमी,पहसारा पूर्वी,डफरपुर,नावकोठी,हसनपुर बागर,रजाकपुर,विष्णुपुर तथा समसा पंचायतों का भ्रमण कर मतदाताओं क...