पूर्णिया, नवम्बर 6 -- केनगर, एक संवाददाता। स्वीप कोषांग के माध्यम से केनगर प्रखंड क्षेत्र में लगातार मतदाता जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य विधानसभा आम निर्वाचन के लिए अधिकाधिक मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करना है। इसी क्रम में प्रखंड के जगनी पंचायत अंतर्गत जयकृष्णपुर कटहा गांव के महादलित बस्ती स्थित मतदान केन्द्र संख्या 245 एवं नगर पंचायत चम्पानगर के प्राणपट्टी पूरब भाग मतदान केन्द्र संख्या 2 पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र केनगर के बीसीएम कंचन कुमारी के नेतृत्व में आशा फेसिलेटर और आशा द्वारा गीत-संगीत एवं रंगोली के माध्यम से मतदाता जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम में गीत, संगीत और संवादों के माध्यम से आमजन को मतदान के महत्व से अवगत कराया गया। कलाकारों ने जीवंत अभिनय के जरिए मतदाताओं को ...