मुरादाबाद, नवम्बर 23 -- मुरादाबाद। मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण पर जिला प्रशासन का जोर है। जिलाधिकार जिला निर्वाचन अधिकारी अनुज सिंह ने कहा है कि फार्म जमा करने की संख्या में तेजी लाई जाए। उन्होंने कहा कि सभी बीएलओ की रिपोर्ट प्रत्येक दो घंटे में ली जाए। इसके साथ ही मतदाताओं से अपील की है कि वह अपने फार्म जल्द जमा करें। एडीएम प्रशासन संगीता गौतम ने कहा कि सभी मतदाता जल्द गणना प्रपत्र जमा करें। चार दिसंबर का इंतजार नहीं करें। एकाएक ज्यादा फार्म का लोड होने से ऑन लाइन अपडेट होने में समस्या होगी। फार्म का मुख्य कालम भर कर भी फार्म जमा कर सकते हैं। जरूरी यह है कि फार्म जल्द जमा हो जिससे ड्राफ्ट पब्लिकेशन में नाम आ जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...