भागलपुर, अगस्त 27 -- एसआईआर मतदाता गहन पुनरीक्षण 2025 में करीब सत्तर लाख मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से बाहर कर दिया गया है, और करीब दस प्रतिशत बाहरी लोगों को जोड़ दिया गया है। इन सब बातों की जानकारी देते हुए कर्नाटक से आए एसआईआर के विशेषज्ञ मो. फारूक व परिधि के उदय ने कहा कि मतदाता सूची की आड़ में बिहार के अंदर एनआरसी कर रहा है। चुनाव आयोग कर्नाटक, हैदराबाद, हरियाणा, महाराष्ट्र व उत्तर प्रदेश में ऐसा कर चुका है। वहीं बैठक व मतदाता जागरूकता प्रशिक्षण के संयोजक रवीन्द्र कुमार सिंह व राजद नेता गौतम कुमार प्रीतम ने कहा कि बिहार लोकतंत्र की जननी है, और हमारे पुरखों की कुर्बानियों से यह देश आज़ाद हुआ है। हम अंतिम सांस तक लड़ेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...