पटना, जुलाई 18 -- राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव ने एक बार फिर बिहार में चुनाव आयोग के वोटर लिस्ट रिवीजन (मतदाता गहन पुनरीक्षण) अभियान पर निशाना साधा है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह वोट और वजूद मिटाने की कोशिश है। पूर्व डिप्टी सीएम ने दावा किया कि इसके जरिए धीरे-धीरे लोगों की पहचान को मिटा देने की एक खतरनाक नीति को अंजाम दिया जाएगा। उन्होंने इस अभियान के खिलाफ लड़ाई जारी रखने की बात कही है। तेजस्वी यादव ने हालिया सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बिहार में चलाए जा रहे विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान 2025 की आड़ में जिस प्रकार आम जनता को उनके संवैधानिक अधिकारों से वंचित करने की प्रक्रिया चलाई जा रही है, वह न केवल लोकतंत्र के लिए खतरनाक है, बल्कि समाज के कमजोर और हाशिये पर खड़े वर्गों के लिए चिंता का वि...