पूर्णिया, जुलाई 8 -- जलालगढ़, एक संवाददाता। निर्वाचन विभाग के द्वारा मतदाताओं के बीच गहन पुनरीक्षण का कार्य कराया जा रहा है। घर-घर जाकर बीएलओ के द्वारा गहन पुनरीक्षण का फॉर्म भरवाकर दस्तावेजों के साथ भरकर निर्वाचन विभाग के वेबसाइट पर अपलोड किया जा रहा है। यहां गहन पुनरीक्षण का कार्य जोरों पर चल रहा है। इसकी मॉनेटरिंग स्वयं जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार कर हरे है। इसी क्रम में रविवार को उन्होंने जलालगढ़ प्रखंड का दौरा किया गया जहां अधिकारियों को काम में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। जिसके बाद काम को तेज गति से करने के लिए बीएलओ एवं अन्य शिक्षकों को इस काम में लगाया गया है ताकि शत-प्रतिशत मतदाताओं की जानकारियों को संरक्षित किया जा सके। अधिकारियों ने बताया कि अगर कोई वैध दस्तावेज नहीं भी है तो फिलहाल सभी फॉर्म भर कर अपने बीएलओ को दे दें तथा जि...