सीवान, जुलाई 4 -- भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान को लेकर गुरुवार को प्रखंड कार्यालय सभागार में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 112 महाराजगंज विधानसभा सह एसडीओ अनीता सिन्हा ने बीएलओ व सुपरवाइजरों के साथ समीक्षा बैठक की। इसमें उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चलाए जा रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य के तहत प्रखंड क्षेत्र के बीएलओ द्वारा मतदाताओं के घर- घर जाकर भरे जा रहे एन्यूमरेशन फॉर्म भरने के कार्यों की समीक्षा की। इस अवसर पर एसडीओ ने कहा कि इस गहन पुनरीक्षण का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सभी पात्र नागरिकों के नाम मतदाता सूची में सम्मिलित हों सके ताकि वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। कोई भी अपात्र व्यक्ति मतदाता सूची में शामिल न हो और मतदाता सूची में नाम जोड़ने या हटाने की प्र...