गया, अगस्त 20 -- मानपुर के सीमा नगर में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का अंचल शाखा सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन की शुरुआत मरे हुए व्यक्तियों के प्रति दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित कर सम्मान के साथ हुई। उद्घाटन सत्र में कामरेड याहिया ने मजदूरों और किसानों को संबोधित करते हुए चुनाव आयोग पर वोट के अधिकार छीनने का आरोप लगाया और गरीबों को सजग रहने की अपील की। भाकपा जिला मंत्री सीताराम शर्मा ने 8 सितंबर को पटना मिलर हाई स्कूल में वोट चोरी के विरोध में विशाल रैली आयोजित करने की जानकारी दी। राम जगन गिरी, विजय पान और अंचल मंत्री जगनारायण प्रसाद सहित अन्य नेताओं ने भी सभा को संबोधित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...