पीलीभीत, नवम्बर 24 -- बीसलपुर। अधिकारियों की सख्ती के बाद एसआईआर प्रक्रिया ने तेजी पकड़ी है। रविवार को बूथों पर लोग अपना फार्म भरने के लिए जाते रहे और कई बूथों पर सैकड़ों की संख्या में लोगों ने मतदाता फार्म भरे। बीसलपुर में एसआईआर की प्रगति संतोष जनक न होने पर एडीएम प्रसून द्विवेदी ने नाराजगी जताई थी। एसआईआर में तेजी लाए जाने के लिए एसडीएम नागेंद्र पांडेय लगातार बूथों का दौरा कर रहे हैं। डीएम ने रविवार को भी बूथों पर एसआईआर के फार्म भरने के निर्देश दिए थे। जिसके तहत गांव परासी रामकिशन, इमलिया, परसिया, जसोली दिवाली सहित कई गांव में बूथों पर बड़ी संख्या में मतदाताओं ने अपने पहचान पत्र के साथ फार्म भरे। जिससे एसआईआर प्रक्रिया में तेजी दिखाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...