किशनगंज, नवम्बर 15 -- किशनगंज। संवाददाता विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित हो चुके है। हालांकि मतगणना की प्रक्रिया शुक्रवार की देर शाम तक चलती रही। लेकिन राज्य में जो चुनाव परिणाम आए वो चौंकाने वाले हैं। इस बार के चुनाव परिणाम से यही बातें सामने आ रही है की लोग पहले विकास को तरजीह देते हैं। हालांकि जो चुनाव परिणाम आए है उसमें किशनगंज जिले में एनडीए को सिर्फ एक सीट ठाकुरगंज विधानसभा पर गोपाल अग्रवाल के जीत से मिली है। किशनगंज में 01 सीट कांग्रेस, 01 सीट जदयू, दो सीट पर एमआईएम को जीत मिली है। यहां के लोगों की माने तो इस बार के चुनाव में जो परिणाम आए है,उसे लेकर एक बात तो तय है की लोग विकास को ही तरजीह देते हैं। अब लोग भी ये समझ चुके है की केवल शब्दों से किसी को गुमराह नहीं किया जा सकता। जनता सबकुछ समझती है। वे अपना मत सोच समझकर देती है। यहां क...