हल्द्वानी, जुलाई 17 -- भीमताल। विकास भवन सभागार में गुरुवार को मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) अनामिका की अध्यक्षता में पंचायत चुनाव के लिए गठित जिला मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक आयोजित की गई। सीडीओ ने मॉनिटरिंग कमेटी के सभी सदस्यों को पंचायत चुनाव में मतदान के लिए दिव्यांग मतदाताओं को गांव जाकर प्रेरित करने को कहा। यह भी कहा कि मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए शैक्षणिक संस्थाओं को भी मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास करना होगा। बैठक में शिक्षा विभाग से पुष्कर लाल टम्टा, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका उदयवीर सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...