अमरोहा, नवम्बर 22 -- अमरोहा। जिला निर्वाचन अधिकारी निधि गुप्ता ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान को लेकर विस्तृत जानकारी साझा की। कहा कि चुनावी प्रकिया में पारदर्शिता और सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए सभी मतदाता अपना गणना प्रपत्र भरकर संबंधित बीएलओ के पास जमा करा दें। बताया कि गणना प्रपत्र भरने की प्रक्रिया को सरल बनाया गया है ताकि सभी मतदाता आसानी से फॉर्म भर सकें। बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण की प्रक्रिया चल रही है। इस प्रक्रिया में सभी मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरित किया जा रहा है, जिसे मतदाताओं को भरकर बीएलओ को देना है ताकि मतदाताओं का नाम आलेख्य मतदाता सूची में प्रकाशित हो सके। यह प्रथम चरण का कार्य चार दिसंबर तक पूर्ण होना है। यदि किसी मतदाता का नाम एक से अधिक स्थान पर मतदाता सूची में दर्ज...