मुजफ्फरपुर, अगस्त 18 -- मड़वन। मड़वन प्रखंड के जीयन नोनिया, रविदास व पासवान बस्ती में सोमवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री ई. अजीत कुमार ने जनसंवाद किया। उन्होंने कहा कि बिहार की विपक्षी पार्टियां पूरी तरह मुद्दाविहीन हो गई हैं। मतदाता सूची से नाम काटने जैसे फर्जी मुद्दा बनाकर मतदाताओं को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार समाज के हर वर्ग को कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित कर रही है। इस दौरान लोगों ने समस्याएं रखीं। इस मौके पर उपसरपंच अवधेश सिंह, सोनू प्रताप सिंह, मो. शमीम, कामेश्वर यादव , विश्वनाथ राम, सिकंदर कुमार मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...