गाजीपुर, जनवरी 11 -- जमानियां। विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत मतसा देवरिया, ढढनीभानमल राय, सबलपुर कला, सोनहरिया सहित विभिन्न बूथों का भ्रमण किया गया। इस दौरान तहसीलदार राम नारायण वर्मा ने प्रकाशित अंतरिम मतदाता सूची को लोगों को पढ़कर सुनाया और मतदाताओं को जागरूक किया। उन्होंने बताया कि यदि किसी मतदाता का नाम गलत दर्ज है या किसी का नाम सूची में शामिल नहीं है तो वह दावा और आपत्ति प्रस्तुत कर सकता है। तहसीलदार ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण किया जा रहा है और सभी अधिकारी इसका अनिवार्य रूप से पालन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2003 की मतदाता सूची भी देखने के लिए उपलब्ध है। साथ ही जो युवक-युवतियां 1 जनवरी तक 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं, वे भी मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए आवेदन...