पटना, अक्टूबर 7 -- जदयू के प्रदेश प्रवक्ता हिमराज राम और प्रदेश प्रवक्ता परिमल कुमार ने दो चरणों में मतदान कराने के निर्णय को सही ठहराया है। उन्होंने कहा कि यह निर्णय राज्य की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है और इससे मतदाताओं को अधिक सुविधा और पारदर्शिता मिलेगी। उन्होंने दावा किया कि बिहार की जागरूक जनता एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में भारी बहुमत से एनडीए की सरकार बनाने के लिए तत्पर है। जदयू नेताओं ने कहा कि नीतीश कुमार की अगुवाई में सड़क, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई और उद्योग सहित हर क्षेत्र में बिहार ने विकास के नए मानक स्थापित किए हैं। युवा, महिलाएं, किसान, मजदूर, दलित, वंचित, पिछड़े और अति पिछड़े एनडीए के साथ चट्टान की तरह खड़े हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...