नई दिल्ली, अक्टूबर 28 -- देश में चुनाव आयोग ने मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जो लोकतंत्र की बुनियाद को मजबूत करने वाला कदम है। पहले चरण में यह कार्य बिहार में किया गया था और अब दूसरे चरण में 12 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में यह प्रक्रिया आरंभ की जा रही है। इनमें से कई राज्यों में आगामी एक वर्ष में विधानसभा चुनाव होने हैं। दरअसल, यह कार्य एक नियमित प्रक्रिया में होना चाहिए था, ताकि मतदाता सूचियां हमेशा अद्यतन और त्रुटिहीन बनी रहें। पिछले दो दशकों में यह काम नहीं हुआ, जिसके कारण लाखों पात्र मतदाता सूची से बाहर रह गए और अनेक मृतकों या स्थानांतरित लोगों के नाम अब भी सूचियों में दर्ज हैं। आज के समय में जब लोग नौकरी या व्यवसाय के कारण एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाते हैं, तो मतदाता सूची का समय-स...