बुलंदशहर, जनवरी 31 -- लोकसभा चुनाव को लेकर सरकारी मशीनरी ने तैयारी शुरू कर दी हैं। मतदाता सूची से लेकर मतदान केंद्र और मतदान बूथों पर कार्य चल रहा है। जनपद में लोकसभा चुनाव के लिए मतदाताओं की संख्या में पहले की अपेक्षा बढ़ोतरी हुई है, जबकि मतदान बूथों की संख्या में पहले की अपेक्षा घटी है। इसका कारण पहले 1200 मतदाताओं पर एक बूथ था और अब 1500 मतदाताओं पर एक बूथ बनाया गया है। इसके चलते बूथ पहले से कम हो गए हैं। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी सरगर्मी तेज होने के साथ पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी चुनाव की तैयारियों में लगे हुए हैं। जनपद में मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन हो चुका है। अब जनपद में मतदाताओं की संख्या बढ़कर 2644250 हो गई है। इसके लिए जिले में कुल मतदान केंद्र 1498 और मतदान बूथ 2876 बूथ बनाए गए हैं। वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में जिल...