बुलंदशहर, नवम्बर 30 -- नगर में बीएलओ द्वारा की जा रही लापरवाही मतदाताओं के लिए समस्या बन रहीं है। कही बूथ पर मतदाता बीएलओ का इंतजार करते रहे। वहीं एक बीएलओ का फोन पर अभद्र व्यवहार करने का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। रविवार को एस.आई.आर के फार्मों को भरने का विशेष दिवस था। एक मतदाता को बीएलओ से अपनी बहन का 2003 की वोटर लिस्ट से भाग संख्या, क्रमांक पूछना भरी पड़ गया। बीएलओ ने वोटर को धमकाते हुए लिस्ट ना होने की बात कही। वहीं वायरल ऑडियो में बीएलओ अधिकारियों के दबाव में कार्य करने व कार्य ना करने पर सस्पेंड होने की बात भी कह रहा है। मतदाता कुलदीप गर्ग ने बताया बीएलओ से जानकारी की गई थी जिन्होंने जानकारी देने से इनकार कर दिया। मतदाता का आरोप बीएलओ ने वार्ड में कुछ लोगों को जिम्मेदारी दी है जो अपनी वोटो के आधार पर काम कर रहे है। --...