मधेपुरा, नवम्बर 11 -- मधेपुरा, सरोज कुमार विधानसभा चुनाव में जिले की चारो विधानसभा सीटों पर बंपर वोटिंग किए जाने के बाद मतदाताओं की चुप्पी ने जीत- हार को लेकर बड़ा सस्पेंस क्रिएट कर दिया है। हालांकि ऊपरी तौर पर महागठबंधन और एनडीए दोनों ही प्रमुख गठबंधनों के प्रत्याशी और उनके समर्थक अपनी - अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। वोटों का गुणा- भाग कर यह भी दावा कर रहे हैं कि फलाना प्रत्याशी को इतने और फलाना को इतने वोट आएंगे। फलाना प्रत्याशी की इतने हजार मतों से जीत होगी। लेकिन राजनीतिक गलियारों से आ रही खबरों के अनुसार चुनाव मैदान में अपने भाग्य आजमा रहे प्रत्याशियों की नींद उड़ी हुई है। मालूम हो कि जिले के चारो ही विधानसभा आलमनगर, बिहारीगंज, सिंहेश्वर और मधेपुरा सीटों पर इस बार मतदान का पुराना सभी रिकार्ड ध्वस्त हो चुका है। इस बार चुनाव में जिले में ...