भदोही, जनवरी 10 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। सपा जिला कार्यालय कंसापुर लोहिया ट्रस्ट में शुक्रवार को समस्त प्रकोष्ठों की बैठक हुई। इसमें मतदाता सूची में वोटरों का नाम बढ़ाने पर बल दी गई। पार्टी की मजबूती पर चर्चा करते हुए सपाजनों ने आगामी निर्वाचन को लेकर रणनीति बनाई। इस दौरान महिला सभा जिलाध्यक्ष सरिता बिंद ने कहा कि हर मतदाता और हर एक पीडीए प्रहरी से एक बार फिर आह्वान है कि वोटर लिस्ट में ओटरों का नाम जरूर अंकित कराएं। पीडीए प्रहरी के प्रयासों के बावजूद भी अभी पीडीए समाज लाखों वोट काटे गए हैं। अब पीडीए प्रहरी को हर बूथ पर गहन जांच पड़ताल करनी है और एक भी वोट न कटने पाए। इस मौके पर सुभाष यादव, सुरेश साहू, रवि यादव, कंचन सोनकर, संतलाल यादव, अखिलेश यादव, नरेंद्र यादव, महेंद्र गोड, सन्तोष यादव, अंकिता जिला मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र मिश्र पप्पू आदि ...