भागलपुर, नवम्बर 12 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। मतदाताओं का जोश सुबह से शाम तक एकसमान रहा। मतदान केंद्रों पर हमेशा मतदाताओं का आना लगा रहा। सुबह सात बजे ही बूथों पर मतदाताओं की भीड़ एकत्र होने लगी। कुछ जगहों पर अपवाद को छोड़ दें तो मॉक पोल के बाद वोटिंग प्रक्रिया जारी रही। मतदाताओं के उत्साह का परिणाम पहले चरण की रिपोर्टिंग में ही सामने आ गईं। पीठासीन पदाधिकारियों ने पहले दो घंटे की रिपोर्टिंग (सुबह 7 से 9 बजे तक) में बताया कि 13.43 फीसदी पोलिंग हुई है। अमूमन हरेक चुनाव में शुरुआती आंकड़ा 10 फीसदी से नीचे ही रहता है। पहले दो घंटे के इस आंकड़े ने दिनभर का हाल बयां कर दिया। तमाम उम्मीदवार और पदाधिकारियों ने भी वोटिंग का रिकार्ड टूटने की मुनादी कर दी। यही हुआ भी। दो घंटे बाद दूसरी रिपोर्टिंग (सुबह 9 से 11 बजे तक) में आंकड़ा 29.08 फीसदी बताया...