सीतामढ़ी, नवम्बर 15 -- सीतामढ़ी। जिले में विधानसभा चुनाव की मतगणना को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। मतगणना स्थल सीतामढ़ी इंजीनियरिंग कॉलेज, गोसाईपुर में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। मुख्य द्वार से लेकर मतगणना कक्ष तक पुलिस एवं केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती की गई। संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखने के लिए अधिकारी सुबह से ही मुस्तैद रहे। मतगणना कार्य सुबह आठ बजे शुरू हुआ। कॉलेज के मुख्य द्वार पर प्रवेश से पहले सभी व्यक्तियों की फोटोयुक्त पहचान पत्र से जांच की गई। जिनके पास वैध पहचान पत्र नहीं था, उन्हें अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई। मतगणना स्थल के चारों ओर वाहन प्रवेश पर रोक लगाई गई थी। प्रशासन की ओर से पूरी प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए तीन स्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया था। पहला स्तर मतगणना स्थल से पहले लालू चौक से क...