गोपालगंज, नवम्बर 3 -- थावे, एक संवाददाता। स्थानीय प्रखंड के थावे डायट परिसर में विधानसभा चुनाव को लेकर बनाए जा रहे मतगणना स्थल का सोमवार को सदर एसडीओ अनिल कुमार ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। एसडीओ ने मतदान के बाद ईवीएम मशीनों को सुरक्षित रखने के लिए तैयार किए जा रहे विधानसभावार काउंटर्स का भी जायजा लिया। उन्होंने प्रत्येक काउंटर पर संबंधित विधानसभा क्षेत्र का नाम और सीरियल नंबर स्पष्ट रूप से अंकित करने का निर्देश दिया। सभी निर्माण कार्यों को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। मौके पर बीडीओ अजय प्रकाश राय सहित जिले के अन्य वरीय पदाधिकारी भी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...