पूर्णिया, नवम्बर 14 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया में बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना में अब गिनती के कुछ ही घंटे बचे हैं, लेकिन जिले में सियासी तापमान अपने चरम पर है। हार-जीत को लेकर कयासों का बाजार इतना गर्म है कि गांव-गांव, चौक-चौराहा, यहां तक कि ग्राम चौपाल और खेत-खलिहान तक में चर्चा का दौर जारी है। युवाओं में जोश इस कदर है कि अधिकांश ने अपनी-अपनी पसंद के प्रत्याशी को लेकर दांव तक लगा रखा है। कोई कह रहा है इस बार नया चेहरा जीतकर आएगा तो कोई पुराने नेता की वापसी की बात कर रहा है। सोशल मीडिया पर भी हार-जीत की पोस्टों का दौर चल पड़ा है। शहर के नेवालाल चौक, गुलाबबाग, बरसोनी और धमदाहा तक सियासी गलियों में चर्चाओं का शोर है। कई जगह तो देर रात तक युवाओं की टोलियां जुटकर संभावित नतीजों पर सट्टा का आंकड़ा बना रही हैं। एक युवक ने ...