गोपालगंज, नवम्बर 13 -- गोपालगंज। मतगणना से पहले फूल बाजार पूरी तरह गुलजार हो उठा है। उम्मीदवारों और समर्थकों द्वारा बड़ी संख्या में माला और पुष्पगुच्छ खरीदे जा रहे हैं। सुबह से ही दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ देखी जा रही है। व्यापारी बताते हैं कि इस बार चुनाव परिणाम को लेकर उत्साह कुछ ज्यादा है, इसलिए बिक्री भी सामान्य दिनों की तुलना में कई गुना बढ़ी है। गुलाब, गेंदे और रजनीगंधा की माला की सबसे अधिक मांग है। कई दुकानदारों ने तो अतिरिक्त कामगार भी लगा दिए हैं। लोगों का मानना है कि जीत के जश्न में फूलों की मांग और बढ़ेगी, इसलिए बाजार में उत्साह चरम पर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...