सीतापुर, सितम्बर 12 -- महमूदाबाद, संवाददाता। महमूदाबाद नगर पालिका परिषद के उपचुनाव के बाद हुई मतगणना में धांधली का आरोप लगाते हुए दूसरे नंबर पर रहे निर्दलीय प्रत्याशी अतुल वर्मा ने जिला जज के न्यायालय में वाद दायर किया है। न्यायालय ने याचिका स्वीकार करते हुए मामले की सुनवाई के लिए 16 सितंबर की तारीख निर्धारित करते हुए शासकीय अधिवक्ता से जवाब मांगा है। मालूम हो कि महमूदाबाद नगर पालिका के उप चुनाव में सपा के आमिर अराफत ने निर्दल प्रत्याशी अतुल वर्मा से 575 मतों के अंतर से जीत दर्ज की थी। अतुल वर्मा ने जिला जज के न्यायालय में वाद दायर कर आरोप लगाया है कि मतगणना के दौरान उनकी वोटों की गिनती में धांधली हुई है। 50-50 मतपत्रों के बनाए जा रहे बंडल में उनके ज्यादा-ज्यादा मतपत्र बांध दिए गए तथा उनके मतपत्र अन्य प्रत्याशियों के बंडल में शामिल कर गिन...