सासाराम, नवम्बर 14 -- सासाराम। मतगणना को लेकर तकिया बाजार समिति से लेकर सदर अस्पताल तक स्वास्थ्य विभाग अलर्ट रही। आपात स्थिति से निपटने के लिए मेडिकल टीम तैनात थी। वहीं ऑक्सीजन युक्त एम्बुलेंस तैयार रखा गया था। सिविल सर्जन डॉ. मणिराज रंजन ने बताया कि मतगणना स्थल शहर की तकिया बाजार समिति में आपात स्थिति से निपटने के लिए दो मेडिकल टीमों का गठन किया गया था। इमरजेंसी वार्ड में अतिरिक्त बेड की व्यवस्था के साथ जीवन रक्षक दवाएं, ऑक्सीजन व एम्बुलेंसों तैयार रखे गए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...