मुजफ्फरपुर, नवम्बर 13 -- मुजफ्फरपुर, वसं। बिहार विधानसभा चुनावों को लेकर शुक्रवार को मतों की गिनती के साथ ही सभी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। उसके बाद सरकार बनाने की कवायद में बहुमत पाने वाले दल या गठबंधन जुट जाएगा। इसके पहले मुजफ्फरपुर जिला जदयू के नेताओं ने गुरुवार को मतगणना स्थल के बाहर बने शिविर में अपनी रणनीति पर चर्चा की। जिलाध्यक्ष रामबाबू सिंह कुशवाहा अपने आवास से ही मतगणना को लेकर रणनीति बनाते रहे। बताया कि वह एनडीए के घटक दलों के जिलाध्यक्षों के साथ समन्वय बनाते हुए मतगणना के दौरान हर स्थिति पर नजर बनाए रखने को लेकर योजना पर चर्चा कर रहे हैं। जदयू जिलाध्यक्ष को जिला में विधानसभा चुनावों के लिए एनडीए का समन्वयक सह चुनाव अभियान समिति का प्रमुख बनाया गया है। इस नाते वे जदयू के अलावा अन्य सभी घटक दलों के उम्मीदवारों से भी बात कर मतगणना ...